Wednesday, February 1, 2012

रावणा राजपूत समाज ने मांगी कांग्रेस-भाजपा से हर जिले में एक-एक सीट



जयपुर। अखिल भारतीय रावणा राजपूत युवा महासभा की प्रदेश संरक्षक रिंकू कंवर राठौड़ ने आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा से प्रत्येक जिले में एक-एक सीट रावणा राजपूत समाज को देने की मांग करते हुए चेतावनी दी,कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो समाज इसे गंभीरता से लेकर चुनाव का बहिष्कार तक कर सकता है। भीलवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रिंकू कंवर ने कहा कि बिना राजनीतिक पहुंच के आज सरपंच भी नरेगा में मजदूर तक नहीं लेता। ऐसी स्थिति में आजादी के 63 साल बाद भी पिछड़े रावणा राजपूत समाज में राजनैतिक जागरूकता लाना जरूरी है और इसी के चलते उन्होंने अभी तक 17 जिलों का दौरा कर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब रावणा राजपूत समाज जागरूक होने लगा है और अब आने वाले चुनाव में हर जिले में कांग्रेस और भाजपा को एक-एक सीट देनी होगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश में दो सीटों की मांग की है। भीलवाड़ा रावणा राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर सांखला ने कहा कि बिना राजनीति के सहारे के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता और रावणा राजपूत समाज भी अपने हक के लिए पिछे नहीं रहेगा।

No comments:

Post a Comment